Happy Birthday Randeep: 44 साल की उम्र में भी खुद को इस तरह फिट रखते हैं रणदीप, पराठों से है बेहद प्यार

Me and @s.d_fit725 trying to play catch up with @chrishemsworth and @zocobodypro @centrfit #extraction #fitnessmotivation #fitness #FlashbackFriday

A post shared by Randeep Hooda (@randeephooda) on May 29, 2020 at 1:54am PDT
रणदीप हुड्डा के अनुसार फिटनेस के लिए बचपन से ही मन बना लेना चाहिए. बचपन में खेल कूद करने से बॉडी हेल्दी रहती है. रणदीप का मानना है कि अगर वह एक्टिंग की दुनिया में नहीं आते तो पक्का एक स्पोर्ट्स पर्सन होते. रणदीप पोलो और शो जंपिंग जैसे खेलों के साथ-साथ घुड़सवारी के बेहद शौकीन हैं. रणदीप हुड्डा एक मेहनती फिटनेस फ्रीक हैं और उनके एक्सरसाइज में स्ट्रेचिंग, कार्डियो और स्‍ट्रेंथ ट्रेनिंग शामिल है. वह इन सभी अभ्यासों को नियमिन रूप से करते हैं.
. “I met my soul all over again, On a horse in the pouring rain..” . ~ RH
A post shared by Randeep Hooda (@randeephooda) on Jun 22, 2020 at 11:33pm PDT
उनके दिन की शुरुआत आधे घंटे के जॉगिंग से होती है. यह वार्मअप एक्‍सरसाइज उन्‍हें पूरे दिन एर्नेजेटिक बनाए रखती है. उनके वर्कआउट प्‍लान में शरीर के सभी हिस्सों की एक्‍सरसाइज शामिल हैं. वह पूरी बॉडी को बेहतर बनाने के लिए शरीर के हर हिस्से पर ध्यान देते हैं. उनके वर्कआउट रिजीम में सर्किट ट्रेनिंग और वेट ट्रेनिंग के साथ-साथ पुल-अप और पुश-अप शामिल हैं. जब भी रणदीप उदास होते हैं तो वह तनाव और चिंता को दूर करने के लिए लंबे समय तक दौड़ते हैं, जो कि इन सबको दूर करने में मदद करता है.रणदीप का डाइट प्लानरणदीप को घर का बना खाना बहुत पसंद है. उन्हें आज भी सफेद मक्खन के साथ प्‍याज पराठा बहुत पसंद है. यह उनकी कमजोरी है लेकिन वह जो भी और जितना भी खाते हैं, वह उसे एक्‍सरसाइज कर पसीना बहा कर संतुलित कर देते हैं. रणदीप क्रैश डाइट की सराहना करते हैं और उनका मानना है कि फिटनेस मेहनत का काम है जिससे कि लंबे समय तक चलने वाले प्रभावी परिणाम लगातार नजर आते हैं.
Something about #sundaybrunch #jazz #wine #cheese #thailand #bangkok
A post shared by Randeep Hooda (@randeephooda) on Feb 10, 2019 at 6:34am PST
वह फिट बॉडी और अपने लुक को बनाए रखने के लिए हाई प्रोटीन और लो कार्ब डाइट को फॉलो करते हैं. वह रोजाना सुबह सबसे पहले पानी पीते हैं और फिर वह अपने नाश्‍ते में हरी सब्जियों के साथ-साथ मौसमी फलों का भी सेवन करना पसंद करते हैं. रणदीप कभी भी नाश्‍ता करना नहीं छोड़ते और रात को बहुत हल्का खाना खाते हैं. function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}}DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: News18 Hindi

अन्य समाचार