ज़ूम पर वीडियो मीटिंग छोड़ संबंध बनाने लगा कपल, भूल गया कैमरा बंद करना

कोरोना महामारी के चलते कामकाज रुके हुए है | ऑफिस बंद है, इसी के जरुरी बड़े डिस्कशन और मीटिंग ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिये हो रहे है | ऐसे में अक्सर लोग इस मीटिंग के दौरान बड़ी गलतियां कर देते है, जिसकी वजह से उन्हें पछताना पड़ता है | ऐसा ही कुछ ब्राजील में हुआ |

ब्राजील में एक मीटिंग के दौरान कपल लैपटॉप का कैमरा बंद करना भूल गया और संबंध बनाने लगा | ये इतनी बड़ी गड़बड़ कोई सामान्य मीटिंग नहीं बल्कि सरकारी मीटिंग के दौरान हुयी है | ये मीटिंग ब्राजील के रिओ डे जेनेरिओ के सिटी कॉउन्सिल की मीटिंग थी |
मीटिंग में इस मुद्दे पर बात हो रही थी कि महामारी के इस दौर में किस तरह स्टूडेंट्स को फ़ूड सिक्योरिटी दी जाए | बता दे इस मीटिंग के दौरान कई अहम लोग मौजूद थे | लेकिन इसी दौरान एक सदस्य ने मीटिंग को बीच में छोड़ दिया, लेकिन कैमरा बंद करना भूल गया और अपने पार्टनर के साथ संबंध बनाने लगा |
ये मीटिंग सुबह 10 बजे शुरू हुयी थी और 4 घंटे तक चलती रही | इस दौरान मीटिंग में मौजूद सभी लोगो ने उस कपल के अतरंग दृश्य को देखा, लेकिन उन्होंने इसे नजरअंदाज किया और अपनी मीटिंग को जारी रखा |
मीटिंग में मौजूद सोशलिज्म एंड लिबर्टी पार्टी के नेता लिओनेल ब्रिजोला ने कहा कि उन्होंने जैसे ही स्क्रीन पर इसे नोटिस किया | तो उन्होंने तुरंत ऑडियो वीडियो कण्ट्रोल करने वाली टेक्निकल टीम को फीड ऑफ करने को कहा |
हालाँकि अभी तक ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि कैमरे पर ऐसी हरकत करने वाले शख्स के खिलाफ कोई कार्यवाही की गयी है या नहीं | वैसे सोशल मीडिया पर ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है |

अन्य समाचार