समस्तीपुर। थाना क्षेत्र के कोरबद्धा टभका गांव निवासी एक ग्रामीण चिकित्सक से पहले तो एक लाख रुपये रंगदारी की मांग की गई। इसके बाद जब रंगदारी की राशि नहीं दिया तो उसे बेरहमी से मारपीट कर जख्मी कर दिया गया। स्वजनों और ग्रामीणों के सहयोग से स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल समस्तीपुर रेफर कर दिया है। स्थिति नाजुक देखकर चिकित्सकों ने वहां से भी उसे डीएमसीएच रेफर कर दिया। जहां उसका इलाज हुआ। इसको लेकर ग्रामीण चिकित्सक चंदन कुमार ने स्थानीय थाना में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। कहा है कि गांव के हीं सुमन कुमार और चार की संख्या में अज्ञात अपराधियों ने उसके घर पर गाली-गलौज करते हुए उसे घेर लिया। बोला कि तुमसे एक लाख रुपये रंगदारी की मांग की थी। तुमने नहीं दिया। मजा चखाते हैं। यह कहते हुए जान मारने की नीयत से मारपीट करने लगा। इस क्रम में गर्दन से सोने की हनुमानी छीन लिया। परिवार के सदस्यों और ग्रामीण भिखारी महतो, आनंदी देवी और सरोज कुमार ने जान बचाई। स्थानीय सीएचसी, सदर अस्पताल और डीएमसीएच में उसका इलाज हुआ। कहा है कि इलाज के बाद वापस लौटने पर चार अज्ञात के साथ सुमन कुमार ने दुबारा उसका पीछा किया। जो सीसीटीवी कैमरा में सुरक्षित होने की बातें कही है। थानाध्यक्ष कृष्णचंद्र भारती ने बताया कि आवेदन मिली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
फाइनेंस कर्मी से पचास हजार की लूट यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस