रोहतास। लॉकडाउन के दौरान जिले में आए प्रवासी मजदूरों को रोजगार देने के लिए जिले में चलाए गए गरीब कल्याण रोजगार योजना की प्रगति रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है। डीडीसी सुरेंद्र प्रसाद ने जिले के 19 प्रखंडों में चल रहे गरीब कल्याण रोजगार योजना का भौतिक सत्यापन करने का निर्देश सभी वरीय प्रभारियों को दिया है। इस योजना के तहत जिले में 25 तरह के कार्य किए जा रहे हैं। जिसमें लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत सामुदायिक स्वच्छता परिसर का निर्माण, पंचायत सरकार भवन का निर्माण, वित्त आयोग की कार्यान्वित योजनाएं, मनरेगा के तहत जल संरक्षण, आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण, ठोस और तरल अपशिष्ट प्रबंधन, पशु शेड, बकरी मुर्गी शेड, वर्मी कंपोस्टिग निर्माण के अलावा नल-जल और पक्की गली-नली योजना को इसमें शामिल किया गया है।
बंद रहेगी शॉपिग मॉल की दुकानें, रात दस से सुबह पांच बजे तक रहेगा कर्फ्यू यह भी पढ़ें
डीडीसी ने बताया कि यह योजना जिले में 20 जून से प्रभावी है। इस योजना को 125 दिन के अंदर पूरा कर लेने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। डीडीसी के अनुसार अलग-अलग प्रखंडों के लिए वरीय प्रभारी नियुक्त किए गए हैं। अकोढ़ीगोला प्रखंड के लिए डीसीएलआर डेहरी श्वेता मिश्रा, बिक्रमगंज प्रखंड के लिए एसडीएम बिक्रमगंज विजयंत, चेनारी-डीटीओ मोहम्मद जियाउल्लाह, डेहरी- एसडीएम लाल ज्योतिनाथ शाहदेव, दिनारा -डीआरडीए निदेशक मुमताज आलम, काराकाट- डीसीएलआर बिक्रमगंज मधुसूदन प्रसाद, नासरीगंज- एएसडीएम दिलीप कुमार, नौहट्टा-वरीय उपसमाहर्ता प्रवीण चंदन, नोखा-जिला भूमि अर्जन पदाधिकारी राजेश गुप्ता, राजपुर-वरीय उपसमाहर्ता अमरेंद्र कुमार, रोहतास-वरीय उपसमाहर्ता राम रंजन सिंह, सासाराम- सदर एसडीएम राजकुमार गुप्ता , शिवसागर-एएसडीएम रिजवान फिरदौस कुरैशी, तिलौथू-वरीय उपसमाहर्ता अनु कुमारी, सूर्यपूरा- वरीय उपउपसमाहर्ता रश्मि सिंह, दावथ-वरीय उपसमाहर्ता खुशबू पटेल, कोचस-वरीय उपसमाहर्ता चेतनारायण राय व करगहर प्रखंड के जांच की जिम्मेवारी वरीय प्रभारी डीसीएलआर प्रेमकांत सूर्य को दी गई है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस