विनेश फोगाट ने नेशनल कैंप से नाम लिया वापस, साथ ही पढ़ें खेल की हर बड़ी खबर

2021 टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) के लिए क्वालिफाई कर चुकी भारतीय पहलवान विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) ने नेशनल कैंप से अपना नाम वापस ले लिया है. महिला पहलवानों का नेशनल कैंप 1 सितंबर से लखनऊ में होना था. लेकिन कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण के मद्देनज़र विनेश ने इस कैंप से अपना नाम वापस ले लिया है.

उन्होंने कहा कि वो अपने कोच के साथ लगातार ट्रेनिंग कर रही हैं. इसके अलावा उनके पर्सनल कोच उन्हें लगातार ट्रेनिंग कार्यक्रम भेजते हैं. वर्ल्ड चैंपियनशिप में ब्रांज मेडल जीतने वाली विनेश फोगाट ने कहा कि मौजूदा परिस्थिति में उन्हें लखनऊ जाना सुरक्षित नहीं लग रहा है. लिहाज़ा अभी वो हरियाणा में ही ट्रेनिंग करेंगी. हालांकि ख़बर है कि उनके इस फ़ैसले से रेसलिंग फेडरेशन ख़ुश नहीं हैं.
दिल्ली कैपिटल्स की टीम में बदलाव
IPL में दिल्ली कैपिटल्स की टीम में इंग्लैंड के क्रिस वोक्स की जगह अब दक्षिण अफ़्रीका के तेज गेंदबाज़ एनरिच नोर्जे नज़र आएंगे. 19 सितंबर से UAE में शुरू हो रही IPL से क्रिस वोक्स ने अपना नाम वापस ले लिया था. इसके बाद दिल्ली की टीम ने ये फ़ैसला किया. नोर्जे का ये पहला IPL होगा. इससे पहले वो कोलकाता की टीम के साथ थे, लेकिन चोट की वजह से मैदान में नहीं उतर सके थे.

बेरेसफ़ोर्ड विलियम्स को मिली कार्यकारी अध्यक्ष की ज़िम्मेदारी
क्रिकेट साउथ अफ़्रीका ने अपने कार्यकारी अध्यक्ष के तौर पर बेरेसफ़ोर्ड विलियम्स के नाम का ऐलान किया है. बोर्ड के अंतरिम CEO जैक फ़ॉल ले अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है. इससे पहले 15 अगस्त को CSA के अध्यक्ष क्रिस नेनजानी ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया था. क्रिकेट साउथ अफ़्रीका की AGM पांच सितंबर को है और विलियम्स तब तक अध्यक्ष का कार्यभार संभालेंगे.
क्रिकेट में सुधार के लिए MCA ने बनाई कमेटी
मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने 'क्रिकेट इंप्रूवमेंट कमेटी' का गठन किया है. इस कमेटी में तीन पूर्व खिलाड़ी शामिल हैं. इस कमेटी की अगुवाई लालचंद राजपूत करेंगे. जबकि राजू कुलकर्णी और समीर दीघे कमेटी के 2 अन्य सदस्य होंगे. ये कमेटी क्रिकेट में सुधार की दिशा में काम करेगी.
हॉकी इंडिया करेगा 61 खिलाड़ियों की मदद
कोरोना की वजह से पैदा हुए हालातों के मद्देनज़र हॉकी इंडिया अपने खिलाड़ियों को वित्तीय मदद करेगा. ये वो खिलाड़ी हैं जिनके पास कोई नौकरी नहीं है. वूमेंस जूनियर की 30, पुरुष जूनियर के 26, 4 सीनियर महिला खिलाड़ी और एक सीनियर पुरुष खिलाड़ी इसमें शामिल हैं.
'अच्छा नहीं खेलती तो होती है आलोचना'
भारत की स्टार तीरंदाज दीपिका कुमारी ने कहा कि वो जानती हैं कि जब उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं होता तो उन्हें आलोचना मिलती है. लेकिन उन्हें ये भी पता है कि वो कितनी मेहनत करती हैं और जीत के लिए कितने प्रयास करती है. दीपिका कुमारी की निगाहें इन दिनों टोक्यो ओलंपिक पर हैं.

यूरोपियन लीग फ़ाइनल में इंटर मिलान की 'एंट्री'
क़रीब एक दशक के अंतराल के बाद यूरोपियन लीग के फ़ाइनल में इंटर मिलान की टीम पहुंची है. इटली के क्लब इंटर मिलान का सामना शुक्रवार को कोलोन में सेविया की टीम से होगा. सेविया की टीम ये ख़िताब पांच बार पहले भी जीत चुकी है. इंटर मिलान के कोच ने कहा कि हम मज़बूत टीम को हराकर फ़ाइनल में पहुंचे हैं और आगे भी अच्छा खेलेंगे.
लातविया सरकार का बड़ा फ़ैसला
लातविया की सरकार ने बेलारूस के मौजूदा हालात को देखते हुए इच्छा जताई है कि इंटरनेशनल आइस हॉकी फेडरेशन 2021 मेन्स हॉकी वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए एक नए सह-मेज़बान की तलाश करें. ये टूर्नामेंट 21 मई से 6 जून के बीच खेला जाना है. IIHF अगर ऐसा नहीं करता तो लातविया टूर्नामेंट से अलग हो जाएगा.

अन्य समाचार