मध्य प्रदेश: रायसेन में अस्पताल से भागा रेप का आरोपी, नाले में कूद कर पुलिस ने दबोचा

मध्य प्रदेश के रायसेन (Raisen) जिले में बलात्कार के एक आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस को नाले में कूदना पड़ा. घटना मंगलवार दोपहर की है जब रायसेन जेल में बंद रेप का आरोपी जिला अस्पताल से भाग निकला. कुछ दूर भागने के बाद बचने के लिए आरोपी एक नाले में कूद गया. उसके पीछे भाग रहे दो पुलिसकर्मी भी उसे पकड़ने के लिए नाले में कूद गए और उसे दबोच लिया.

बलात्कार के आरोपी मचल सिंह (30) को पुलिस ने 6 दिन पहले ही पुलिस ने गढ़ी से गिरफ्तार किया था. मंगलवार सुबह पेट दर्द की शिकायत पर दो पुलिसकर्मी निरंजन सिंह और प्रदीप वर्मा उसे लेकर जिला अस्पताल जांच कराने पहुंचे. जिला अस्पताल डॉक्टर ने जांच के बाद आरोपी का एक्स-रे कराने की सलाह दी.
एक्स-रे रूम ले जाते वक्त अस्पताल से भागा आरोपी
आरोपी मचल सिंह एक्स-रे रूम ले जाया गया, जहां पर जांच के दौरान उसकी हथकड़ी ढीली कर दी गई. तभी मौके का फायदा उठाकर वह जांच कर रहे डॉक्टर को धक्का देकर भाग गया. मचल सिंह भागकर जिला अदालत के पीछे बह रहे नाले में कूद पड़ा. उसके पीछे भागते हुए दोनों पुलिसकर्मी भी उस नाले में कूद पड़े और आरोपी को पकड़ लिया.
करवाया गया Covid-19 टेस्ट
मचल सिंह को दोबारा जिला अस्पताल लाया गया और जांच कराई गई, जिसमें उसकी सभी रिपोर्ट नॉर्मल थीं. इस बार मचल सिंह का कोरोना टेस्ट भी लिया गया है. इसकी रिपोर्ट एक-दो दिन में आएगी.

अन्य समाचार