बक्सर: लोक जनशक्ति पार्टी जिला कार्यालय में सोशल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए एक मिलन समारोह का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता पार्टी के जिलाध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह ने की। मिलन समारोह में शिवसेना के कई नेता लोजपा में शामिल हुए।जिनमें शिवसेना के शाहाबाद प्रक्षेत्र के अध्यक्ष सरोज चौबे उर्फ राहुल चौबे, शाहबाद महासचिव सत्यम चौबे, शिक्षक प्रकोष्ठ अध्यक्ष अत्रि पांडे उर्फ सूरज पांडेय, युवा मोर्चा के नेता धीरज मिश्रा प्रमुख रहे।
जिलाध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि इन नेताओं के पार्टी में आने से आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए पार्टी को काफी मजबूती मिलेगी। उन्होंने बताया कि पार्टी में शामिल नेताओं को प्रमुख जिम्मेदारियां भी सौंपी गई है जिसमें राहुल चौबे को लोजपा का जिला प्रवक्ता, सत्यम चौबे को लोजपा का जिला संगठन सचिव, अत्रि पांडेय को लोजपा जिला सचिव एवं धीरज मिश्रा को जिला कार्यसमिति सदस्य मनोनीत किया गया।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस