JOB : रेलवे में 4499 पदों पर भर्तियां, 10वीं पास कर सकते हैं अप्लाई

नई दिल्ली : देश भर अनलॉक 3 शुरू हो चुका है. लॉकडाउन के दौरान छात्रों के मन में रोजगार के अवसर को लेकर संशय बना हुआ था, पर अब कई सरकारी विभागों ने नियुक्तियां निकालनी शुरू कर दी है. बैंकॉ, रेलवे, एसएससी के अलावा कई राज्य सरकार ने भी नौकरी निकाली हैं. आईबीपीएस आरआरबी, आईबीपीएस पीओ के अलावा रेलवे ने भी नियुक्ति निकाली है.

इंडियन रेलवे के पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) ने अप्रेंटिस के लिए 4499 पदों पर भर्ती हेतु नोटिफिकेशन जारी किया है. इन रिक्तियों पर आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी अपना ऑनलाइन आवेदन अंतिम तारीख 15 सितम्बर 2020 तक सबमिट कर दें.
पदों की संख्या 4499 पद
पदों का विवरण अप्रेंटिस
महत्वपूर्ण तिथियां आवेदन पत्र जमा करने की प्रारंभिक तिथि -16 अगस्त 2020
आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि -15 सितम्बर 2020
आयु सीमा 15 से 24 वर्ष
योग्यता मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 50% अंकों के साथ 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की हो और सम्बन्धित ट्रेड में नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट (आईटीआई) प्राप्त किया हो।
कैसे करे आवेदन इन रिक्तियों के लिए आवेदन के इच्छुक व योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध करायी गयी प्रक्रिया के अनुसार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
आधिकारिक वेबसाइट https://nfr.indianrailways.gov.in/view_section.jsp?lang=0&id=0,6,592,593,596
ऑफिशियल नोटिफिकेशन https://nfr.indianrailways.gov.in/cris//uploads/files/1597317634676-Act%20App%20Notification%20Final.pdf

अन्य समाचार