जमशेदपुर, 18 अगस्त (आईएएनएस)। इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फ्रेंचाइजी जमशेदपुर एफसी ने भारतीय फुटबालर जैकीचंद सिंह के साथ करार करने की मंगलवार को घोषणा की।जैकीचंद का जमशेदपुर एफसी के साथ तीन साल का करार हुआ है और अब वह 2023 तक क्लब के साथ बने रहेंगे। उन्होंने आईएसएल प्लेआफ में पांच गोल और तीन असिस्ट किया था।
जैकीचंद ने इस करार पर कहा, जमशेदपुर एफसी के लिए मेरे लिए खेलना एक शानदार अवसर है। जमशेदपुर भारत का एक ऐसा क्लब है, जिसमें एक खिलाड़ी की जरूरत की हर बात है और पूरा देश जानता है कि फुटबॉल के लिए झारखंड के लोग कितने भावुक हैं।
ईजेडए/एसएसए