कैमूर : थाना क्षेत्र के ग्राम बौरई में मंगलवार को अंधविश्वास में एक पक्ष द्वारा घर के दरवाजे पर बैठे एक परिवार के साथ जमकर मारपीट की गई। जिसमें दो भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में शिवपरसन यादव एवं गुपूत यादव दोनों के पिता श्रीनाथ यादव का नाम शामिल है। घायल दोनों युवकों का इलाज चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया। मामले को लेकर चैनपुर थाने में आवेदन देकर शिवपरसन यादव ने बताया कि गांव के ही जितेंद्र यादव, अशोक यादव, किशुन यादव तीनों के पिता सुरेंद्र यादव एवं सुरेंद्र यादव पिता स्व रामनाथ यादव व सोहन यादव पिता अशोक यादव के द्वारा मंगलवार की दोपहर जब यह अपने घर के दरवाजे पर बैठे थे अचानक लाठी-डंडा लेकर पहुंचे और सुदर्शन यादव एवं इसके परिवार के लोगों के द्वारा जितेंद्र यादव के परिवार को भूत-प्रेत द्वारा परेशान किए जाने की बात कही। गाली गलौज से शुरू हुई बात मारपीट तक पहुंच गई। जिसमें शिवपरसन यादव का दाहिना हाथ टूट गया। वहीं गुपूत यादव के भी हाथ में गंभीर चोट लगी है। इस संबंध में चैनपुर थानाध्यक्ष संतोष सिंह ने बताया कि आवेदन पर कार्रवाई करते हुए मौके पर गश्ती दल को भेजा गया है।
कैमूर जिला निवासी कोरोना पॉजिटिव मरीज की बीएचयू में मौत यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस