कोविड -19 से संक्रमित हुए दिल्ली के दक्षिणी जोन के पुलिस नियंत्रण कक्ष (पीसीआर) के एक पुलिस निरीक्षक की मंगलवार सुबह मौत हो गई। कोरोनावायरस के कारण मरने वाले वे दिल्ली पुलिस के 16वें जवान हैं।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, "वह एक बेहतरीन अधिकारी थे और दिल्ली पुलिस में महत्वपूर्ण पदों पर तैनात रहे। वह राजस्थान के कोटा के निवासी थे।"
उनके बैच के साथी उन्हें जीवन और उत्साह से भरे व्यक्ति के रूप में याद करते हैं।
आरके पुरम के एसएचओ राजेश शर्मा ने कहा कि वह कोविड-19 से केवल तीन दिनों में ही जंग हार गए। मैं उन्हें एक अच्छे पुलिस अधिकारी और सकारात्मक ऊर्जा से भरपूर मददगार व्यक्ति के रूप में याद करुंगा।
जुलाई में दिल्ली पुलिस के 40 वर्षीय कांस्टेबल का भी कोविड-19 संक्रमित होने के कारण निधन हो गया था, वो एक अस्पताल में लीवर से संबंधित जटिलताओं का इलाज कर रहे थे।
अब तक करीब 2 हजार दिल्ली पुलिस कर्मियों का कोविड -19 के लिए परीक्षण पॉजिटिव आ चुका है। इनमें से 1,300 ने ठीक होने के बाद फिर से ड्यूटी शुरू कर दी है।
न्यूज स्त्रोत आईएएनएस