लॉन्च हुआ 2 ऐसा धांसू स्मार्टफोन iQoo 5, iQoo 5 Pro जानिए कीमत से लेकर खासियत

वीवो के सब-ब्रैंड ने अपने iQoo 5 और iQoo 5 Pro स्मार्टफोन सोमवार को लॉन्च कर दिया है। iQoo के iQoo 5 Pro हैंडसेट की सबसे अहम खासियत है 120 वाट फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट। आईक्यू 5 और आईक्यू 5 प्रो में 6.56 इंच डिस्प्ले, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोससर मौजूद है। सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है।


आईक्यू 5 प्रो के 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 4,998 चीनी युआन (करीब 53,900 रुपये) और 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 5,498 चीनी युआन (करीब 59,300 रुपये) है। यह वेरियंट ट्रैक वर्जन और लीजेंडरी एडिशन कलर में आता है।
वहीं आईक्यू 5 के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 3,998 चीनी युआन (करीब 43,100 रुपये) और 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 4,598 चीनी युआन (करीब 49,600 रुपये) है। यह वेरियंट स्टार ट्रेस और हाउ इंग कलर में आएगा। इन फोन्स को चीन में कंपनी की ऑफिशल वेबसाइट से प्री-बुक किया जा सकता है और इनकी बिक्री 24 अगस्त से शुरू होगी।

इन दोनों स्मार्टफोन्स में 6.56 इंच फुल एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 19.8:9 है। दोनों डिवाइसेज में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर और 12 जीबी तक रैम है। इंटरनल स्टोरेज 256 जीबी तक मिलती है। iQoo 5 और iQoo 5 Pro ऐंड्रॉयड 10 बेस्ड iQoo UI 1.5 पर चलते हैं।
कैमरे की बात करें तो आईक्यू 5 और आईक्यू 5 प्रो में ट्रिपल रियर कैमरे हैं। इन फोन्स में अपर्चर एफ/1.85 के साथ 50 मेगापिक्सल सैमसंग GN1 प्राइमरी कैमरा है। iQoo 5 में अपर्चर एफ/2.2 के साथ 13 मेगापिक्सल वाइड-ऐंगल कैमरा, अपर्चर एफ/2.4 के साथ 13 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा है। वहीं आईक्यू 5 प्रो में अपर्चर एफ/3.4 के साथ 8 मेगापिक्सल टेलिस्कोप सेंसर है। आईक्यू 5 प्रो OIS, 60x डिजिटल ज़ूम और 5x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ आता है।

अन्य समाचार