Youthtrend Health & Fitness Desk : इन दिनों पूरी दुनिया कोरोना वायरस के संक्रमण से पीड़ित हैं इस बीमारी से पीड़ित मरीजों की संख्या लगातार तेजी से बढ़ रही हैं, अमेरिका और भारत कोरोना पीड़ितों की संख्या को देखते हुए बाकी देशों से ऊपर हैं, अकेले भारत में कोरोना पीड़ितों की संख्या 22 लाख को पार कर गई हैं, फिलहाल इस बीमारी को लेकर कोई वैक्सीन अभी तक बाजार में नहीं आई हैं। इसी बीच अमेरिका में एक ऐसे वायरस या संक्रमण ने दस्तक दे दी हैं जिसको लेकर अमेरिका समेत बहुत से देश दहशत में आ गए हैं, इस बैक्टीरिया को सैल्मोनेला बैक्टीरिया का नाम दिया गया हैं इस बैक्टीरिया से अमेरिका के लगभग 400 लोग पीड़ित हो चुके हैं, आइए जानते हैं इस बीमारी के बारें में विस्तार से।
लाल प्याज से फैल रही हैं ये बीमारी
अमेरिका की स्वास्थ्य एजेंसी सेंटर्स फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) ने इस बीमारी को लेकर सख्त चेतावनी जारी की हैं, उनके द्वारा जारी की गई चेतावनी के अनुसार ये वायरस एक कंपनी जिसका नाम थॉमसन इंटरनेशनल कंपनी द्वारा बेची गई प्याज से फैल रहा हैं, सभी को सख्त दिशा निर्देश दिए गए हैं कि ऐसी प्याज़ के द्वारा बनाए हुए खाने को इस्तेमाल में ना लें और उसे कूड़े में फेंक दें, इसके अलावा कहा गया हैं कि अगर आपके घर में ऐसी प्याज हैं तो भी उसे फेंक दें। ये भी कहा जा रहा हैं कि जिन लोगों ने इस प्याज का सेवन कर लिया हैं उन्हें स्वास्थ्य जांच करवाने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
स्थिति हो गई खतरनाक अमेरिका में
प्याज से होने वाले इस संक्रमण से ना सिर्फ अमेरिका बल्कि कनाडा के निवासी भी प्रभावित हो चुके हैं, बताया जा रहा हैं कि इस बैक्टरिया से अमेरिका के 400 लोग तो वहीं कनाडा के लगभग 50 निवासी बीमार हो चुके हैं, सैल्मोनेला बैक्टीरिया से अमेरिका के 34 राज्य चपेट में आ चुके हैं, विशेषज्ञों के मुताबिक अमेरिका में फैली सैल्मोनेला बैक्टीरिया की बीमारी लाल और पीली प्याज से फैल रहा हैं। बताया जा रहा हैं कि इस बीमारी के मामलें सबसे पहले 19 जून से लेकर 11 जुलाई के बीच सामने आए थे।
-गिलोय है सेहत के लिए संजीविनी, इतने सारे होते हैं गिलोय के फायदे
-अमेरिका का दावा, भारत के BCG टिके से कोरोना हो रहा पस्त
क्या होते हैं सैल्मोनेला बैक्टीरिया के लक्षण
अमेरिकी स्वास्थ्य एजेंसी CDC ने इस बीमारी की वजह से थॉमसन इंटरनेशनल के खिलाफ कार्यवाही शुरू कर दी हैं, वहीं कंपनी ने भी बाजारों से अपनी लाल, सफेद, पीली और मीठी प्याज को वापस लेने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं, सैल्मोनेला बैक्टीरिया की बीमारी को लेकर CDC ने इसके कुछ लक्षण बताएं हैं जैसैकि पीड़ित व्यक्ति को बुखार और पेट दर्द हो सकता हैं, इस बीमारी में डायरिया की भी शिकायत हो सकती हैं। कहा जा रहा हैं कि इस बीमारी के लक्षण 6 घंटे से लेकर 6 दिन के बीच में कभी भी दिख सकते हैं।
ये भी पढ़ें : सर्वे : अब Blood Group से पता चलेगा आपको कोरोना से कितना है खतरा?