Reliance Jio, Airtel व Vodafone अपने ग्राहकों के नए प्लान किया लांच, जाने बेनिफिट्स

Reliance Jio, Airtel व Vodafone अपने ग्राहकों के हर दिन नए रिचार्ज प्लान पेश करते रहते हैं, जिससे की उन्हें जबरदस्त डेटा, कॉलिंग व मैसेज का फायदा मिल सकें. साथ ही कई अन्य बेनिफिट्स भी वो यूजर्स के लिए पेश करते रहते हैं.

चलिए आज ऐसे ही कुछ प्लान्स की जानकारी आपसे साझा करते हैं जिसकी मूल्य 300 रुपये से कम है व इसमें हर दिन यूजर्स को कई सारे फायदा भी दिए जाते हैं.
Airtel 279 PrePaid Plan
इस प्लान में यूजर्स को कंपनी की तरफ से हर दिन 1.5 जीबी डाटा व 100 एसएमएस का फायदा मिलेगा. इसके अतिरिक्त यूजर्स किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग भी कर सकेंगे. इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है. इसके अतिरिक्त एयरटेल यूजर्स को चार लाख रुपये का जीवन इश्योरेंस कवर (एचडीएफसी लाइफ), विंक म्यूजिक व Airtel एक्सट्रीम का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा.
Vodafone 299 PrePaid Plan
इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है. इस अवधि के दौरान यूजर्स अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग का लाभ उठा सकते हैं. इसके अतिरिक्त यूजर्स को मैसेज का भी फायदा मिलेगा. कंज़्यूमर ओं को इस प्लान में डबल डाटा ऑफर के तहत प्रतिदिन 2GB डाटा के साथ अलावा 2GB डाटा मिलेगा. यूजर्स को इस प्लान में वोडाफोन प्ले व जी5 प्रीमियम एप की सब्सक्रिप्शन मुफ्त में देगी.
Jio 249 PrePaid Plan
रिलायंस जियो के 249 वाले प्रीपेड प्लान में हर दिन 2 जीबी डेटा का फायदा मिलेगा. इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है. इसके अतिरिक्त इस पैक में हर दिन 100 फ्री एसएमएस के साथ जियो टू जियो पर अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग का लाभ मिलेगा. साथ ही दूसरे नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 1000 मिनट्स मिलेंगे. वहीं जियो डिजिटल प्लैटफॉर्म व ऐप्स के सर्विसेज फ्री मिलेंगे.

अन्य समाचार