माइग्रेन के दर्द का रामबाण इलाज हैं मेंहदी, ऐसे करे उपयोग

मेंहदी किसको पसंद नहीं होती, अपनी सुदंरता को बढ़ाने के लिए हम मेंहदी को हांथों और बालों में भी लगाते है। मेहंदी जिसे हिना भी कहते हैं, दक्षिण एशिया में प्रयोग किया जाने वाला शरीर को सजाने का एक साधन होता है। लेकिन क्या आपको पता है मेंहदी हमारे स्वास्थ्य के लिए भी लाभदायक है.....

माइग्रेन के दर्द से जूझ रहे है तो रात को सोने से पहले 200 ग्राम पानी में 100 ग्राम मेहंदी के पत्तों को कूटकर भिगों ले। फिर सुबह उठते ही इस पानी को छानकर पिएं। चमड़ी का राेग हाेने पर मेंहदी के पेड़ की छाल को पीसकर काढा बना लें। फिर इसका करीब 1 महीने तक सेवन करें। लेकिन ध्यान रहे कि इस प्रक्रिया के दाैरान साबुन के इस्तेमाल से परहेज करें। इस समस्या में मेंहदी एक वरदान है। मेहंदी के पत्तों के पीसकर अपने पैरों के तलवों और हाथों पर लगाएं। आधा लीटर पानी में 50 ग्राम मेंहदी के पत्तों को पीसकर उबाल लें। जब 100 ग्राम पानी बच जाए तब इसे छानकर पी लें।
यदि आपके शरीर का कोई अंग जल गया हो तो मेंहदी के पत्तों का गाढ़ा लेप तैयार करें और इसे जले हुए स्थान पर लगाएं। जलन तुरंत शांत हो जाएगी और घाव भी तेजी से भरने लगेगा। इसके अलावा गुर्दे के रोग से परेशान हैं, ताे आधा लीटर पानी में 50 ग्राम मेहंदी के पत्तों को पीसकर डालें। फिर इसे उबाल लें और छानकर पिएं।

अन्य समाचार