बक्सर : जिले में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। सोमवार को यहां 57 नए मरीजों के मिलने के बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या 2368 पहुंच गई। इस दौरान जिले के विभिन्न प्रखंडों में स्थित चंदा, कठार, कुरूथियां और ओझाबरांव आदि गांवों में कोरोना ने प्रवेश किया और वहां नया आशियाना बनाया। विभिन्न प्रखंडों में स्थित इन गांवों में मरीजों के मिलने के बाद अब इन गांवों में कंटेनमेंट जोन बनाने की प्रक्रिया चल रही है। जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार ने बताया कि जिले के जिन नए इलाकों में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि की गई है उन सभी इलाकों को कंटेनमेंट जोन बनाने के लिए जिलाधिकारी के स्तर से सभी संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दे दिया गया है। साथ ही, अन्य निर्देश एवं हिदायतें भी दी गई हैं। ताकि, कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोका जा सके। डीपीआरओ ने बताया कि डीएम के निर्देशानुसार कंटेनमेंट जोन से बाहर निकलने या कंटेनमेंट जोन में बाहर से किसी व्यक्ति के अंदर जाने पर पाबंदी लगा दी गई है। उन्होंने बताया कि डीएम ने लोगों से भी अपील की है कि वे लॉक डाउन के नियमों का पालन करें, घरों से बाहर निकलें तो मास्क का प्रयोग और सोशल डिस्टेंसिग का अनुपालन जरूर करें। चौसा 10, सिमरी 11, ब्रह़मपुर में मिले 8 मरीज सोमवार को जिले में 57 नए मरीजों की पुष्टि हुई। इसमें सबसे ज्यादा सिमरी में 11 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए। वहीं, चौसा में 10 तथा ब्रह़मपुर में 8 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले। इसके अलावा डुमरांव में 7, चक्की में 6, बक्सर में 7, इटाढी में 6 तथा चौंगाई एवं नावानगर में एक-एक मरीज मिले। इनमें चंदा, कठार, कुरूथियां और ओझाबरांव को कोरोना ने नया आशियाना बनाया और वहां भी अपना पांव पसार लिया। इधर, जिला मुख्यालय स्थित शहरी इलाके की बातें करें तो यहां सोहनीपटटी, कोईरपुरवा और नया बाजार में कोरोना के नए मरीज पाए गए। 55466 का लिया गया सैंपल, 54793 की आई रिपोर्ट जिले में अब तक 55 हजार 466 लोगों का सैंपल जांच के लिए लिया गया है, जिसमें 54 हजार 793 लोगों की रिपोर्ट जिला प्रशासन को प्राप्त हो चुकी है। डीपीआरओ ने बताया कि इसमें 51 हजार 646 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। जबकि, अब तक कुल 2368 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं। अधिकारी ने बताया कि कुल संक्रमितों में अब तक 1612 पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं और उन्हें आइसोलेशन से मुक्त कर दिया गया है। जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी ने बताया कि इस तरह अब जिले में 756 एक्टिव मामले रह गए हैं। जबकि, कुल 673 लोगों की रिपोर्ट आना बाकी है। पिछले 10 दिनों में मिले कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या - 17 अगस्त को संक्रमित पाए गए रोगियों की संख्या - 57 - 16 अगस्त को संक्रमित पाए गए रोगियों की संख्या - 40 - 15 अगस्त को संक्रमित पाए गए रोगियों की संख्या - 79 - 14 अगस्त को संक्रमित पाए गए रोगियों की संख्या - 42 - 13 अगस्त को संक्रमित पाए गए रोगियों की संख्या - 112 - 12 अगस्त को संक्रमित पाए गए रोगियों की संख्या - 79 - 11 अगस्त को संक्रमित पाए गए रोगियों की संख्या - 80 - 10 अगस्त को संक्रमित पाए गए रोगियों की संख्या - 141 - 9 अगस्त को संक्रमित पाए गए रोगियों की संख्या - 124 - 8 अगस्त को संक्रमित पाए गए रोगियों की संख्या - 96 कोरोना मीटर जिले में अब तक पॉजिटिव पाए गए कोरोना मरीजों की संख्या - 2368 - जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या - 756 - कोरोना संक्रमित ठीक हो चुके मरीजों की संख्या - 1612 - जांच के लिए अब तक भेजे गए सैंपल की संख्या - 55466 - जांच में अब तक प्राप्त हुई कुल रिपोर्ट की संख्या - 54793 - जांच में निगेटिव आई रिपोर्ट की संख्या - 51646 - अभी इन मरीजों की रिपोर्ट आना है बाकी - 673
कोरानसराय में शराब की बड़ी खेप के साथ तीन गिरफ्तार यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस