क्या 50000 के नीचे आएगा सोना? शिखर से इतना गिर चुके हैं सोने के दाम

कोरोना काल में लगातार तेजी दिखाने के बाद सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट जारी है। सोमवार को सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने का हाजिर भाव 52874 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं चांदी का हाजिर भाव 68034 पर बंद हुआ। 10 ग्राम सोने का दाम 56 हजार रुपये के शिखर पर पहुंचने के बाद धराशायी होता नजर आ रहा है। अगर एक्सपर्ट की माने तो 10 ग्राम सोने का भाव 50,000 रुपये के नीचे और एक किलो चांदी का भाव 60,000 रुपये के नीचे आ सकता है क्योंकि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में भी सोने के दाम गिर रहे हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि रूस द्वारा कोरोना वैक्सीन लाने की खबर से शेयर बाजार में विश्वास बढ़ा है। इससे सोने-चांदी में मुनाफावसूली हुई है जिससे कीमतें तेजी से नीचे आ रही है।  .

7 अगस्त के पीक भाव से लेकर इस हफ्ते ये रहे सोने और चांदी के दाम .
तारीख .
सोने .  .का .  .रेट .  .( .रुपये ./10 .  .ग्राम .) .
चांदी .  .का .  .रेट .  .( .रुपये ./ .  .किलो .  .ग्राम .) .
17 .  .अगस्त 2020 .
52874 .
68034 .
14 .  .अगस्त .  .2020 .
52874 .
67768 .
13 .  .अगस्त .  .2020 .
52701 .
67439 .
12 .  .अगस्त .  .2020 .
52626 .
65749 .
11 .  .अगस्त .  .2020 .
53951 .
71211 .
10 .  .अगस्त .  .2020 .
55515 .
73608 .
7 .  .अगस्त .  .2020 .
56126 .
75013 .
  .
इस वजह से आई गिरावट .विशेषज्ञों का कहना है कि सोने की कीमत में बड़ी गिरावट की वजह है रूस द्वारा कोरोना वैक्सीन लाने की घोषणा करना। इसके साथ ही डॉलर सूचकांक में मजबूती लौटी है। सोने-चांदी की कीमतों में कमी आने की एक वजह अमेरिका सहित भारत में एक और आर्थिक पैकेज की चर्चा भी है। इससे सोने चांदी की कीमतों पर दबाव बढ़ा है। दुनियाभर के शेयर बाजारों पर निवेशकों का भरोसा बढ़ा है, जिससे सोने और चांदी की तरफ उनका झुकाव कम हुआ है। 
क्या अब सोने में निवेश करना चाहिए या प्रॉफिट बुक करके निकल लें?
सोने-चांदी में निवेश से बचे निवेशक विशेषज्ञों का कहना है कि निवेशकों को अभी सोने में फिलहाल खरीदारी से बचना चाहिए। सोने में लगातार तेजी के बाद अब बिकवाली देखने को मिल सकती है। सोने का भाव वापस 50,000 रुपये  प्रति दस ग्राम से नीचे जा सकता है। वहीं चांदी के भाव 60,000 रुपये तक फिर से पहुंच सकते हैं। ऐसे में सोने या चांदी में खरीदारी की योजना बना रहे हैं निवेशकों को फिलहाल इंतजार करना फायदेमंद होगा। 
क्या अभी निवेश करना है सही?जेपी मॉर्गन की एक रिपोर्ट के मुताबिक अगले दो साल में सोना 70 हजार रुपये के पार पहुंच सकता है। विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना संकट खत्म होने के बाद भी दुनिया का आर्थिक संकट तुरंत खत्म होने वाला नहीं है। ऐसे में अर्थव्यवस्था में उथल-पुथल के बीच सोने की मांग में आगे भी तेजी बनी रहने की उम्मीद है।

अन्य समाचार