फिलीपींस में 6.5 तीव्रता के भूकंप के झटके

मनीला, 18 अगस्त (आईएएनएस)। फिलीपींस के मसबाते प्रांत में मंगलवार को भूकंप के तेज झटके आए। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 6.5 आंकी गई।फिलीपीन इंस्टीट्यूट ऑफ साइस्मॉलजी एंड वॉल्केनोलॉजी (फिवोलक्स) ने यह जानकारी दी।

अभी तक जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, इंस्टीट्यूट ने कहा कि स्थानीय समयानुसार सुबह 8 बजे के आसपास बिकोल क्षेत्र के मसबाते प्रांत के केटेन्गन शहर में भूकंप आया।
इंस्टीट्यूट ने कहा कि उत्तरी समर प्रांत के मपनस शहर, अल्बे प्रांत के लेगाज्पी शहर, अकलान प्रांत के लेजो शहर, इलोइलो शहर, कैपिज प्रांत और मध्य फिलीपींस के कई प्रांतों में भी झटके महसूस किए गए।
-आईएएनएस
वीएवी

अन्य समाचार