सलमान की फिल्म 'तेरे नाम' की वो पागल भिखारिन याद है, कुछ ऐसी दिखती है असल जिंदगी में

अपने सलमान खान की फिल्म तेरे नाम तो देखी ही होगी | इस फिल्म को लोगो ने खूब पसंद किया था, इसी के चलते फिल्म ने गजब की कामयाबी हासिल की थी | ये फिल्म सलमान के करियर में भी बड़ी सीढ़ी के रूप में साबित हुयी थी | इस फिल्म में सलमान ने जो हेयर स्टाइल रखी थी, वो ट्रेंड बन गया था | वैसे बता दे ये फिल्म तमिल भाषा की फिल्म 'सेतु' की रीमेक थी, जो कि 1999 में आयी थी |

सलमान की इस फिल्म में वैसे तो कई किरदार थे, इन्ही किरदारों में एक भिखारिन लड़की का किरदार भी था | जिसे राधे बचाता है और जब राधे को लेने पागलखाने की गाडी आती हैं, तो वह उस गाडी के पीछे पीछे भागती है | जिस एक्ट्रेस ने वो किरदार निभाया था, वो एक जानी मानी एक्ट्रेस है |
उनका नाम राधिका चौधरी है | वे साउथ फिल्म इंडस्ट्री का बड़ा नाम है | उन्होंने कई तमिल और तेलुगु भाषी फिल्मो में काम किया है |
तेरे नाम फिल्म में उनका किरदार भले ही छोटा था | लेकिन ये किरदार निभा कर राधिका ने सबका दिल जीत लिया था | पागलखाने ले जाते राधे को रोकने के लिए उनका वो पीछे पीछे भागने वाला सीन आज भी लोगो को इमोशनल कर देता है |
उनके करियर की बात करे तो उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 1999 में Sambaiah फिल्म से की थी | इसके बाद उन्होंने और भी फिल्मे की | बॉलीवुड में उनका डेब्यू 2003 में फरदीन खान के साथ 'ख़ुशी' फिल्म से हुआ था | बता दे तेरे नाम भी इसी साल आयी थी |
इसके बाद राधिका ने कुछ और तमिल और तेलुगु फिल्मो में काम किया | इसके बाद उन्होंने फिल्म डायरेक्शन में भी हाथ आजमाया | बता दे 2010 में उनकी एक शार्ट फिल्म आयी थी, ऑरेंज ब्लॉसम | इस फिल्म को लॉस वेगास फिल्म फेस्टिवल में सिल्वर एस अवार्ड मिला था |

अन्य समाचार