कोरोनावायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) से इन दिनों भारत (India) समेत दुनिया (World) के कई देश जूझ रहे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में 57,982 नए संक्रमित मिले हैं और 941 की मौत हुई है.
देश में पीड़ितों की संख्या 26,47,664 हो गई है और अबतक 50,921 मौतें हुई हैं. फिलहाल 6,76,900 एक्टिव केस हैं और 19,19,843 लोग रिकवर हो चुके हैं.
जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के मुताबिक, दुनियाभर में कोरोनावायरस (Coronavirus) पॉजिटिव मामलों का आंकड़ा 2 करोड़ 18 लाख 9 हजार 170 पर पहुंच गया है. वहीं मौतों की संख्या 7 लाख 72 हजार 479 पर पहुंच गई है. यहां पढ़ें Covid-19 से जुड़ी हर एक लेटेस्ट अपडेट.
Coronavirus Live Updates:
- ANI (@ANI) August 18, 2020 पुणे जिले में पिछले 24 घंटों में COVID19 के 1,829 नए मामले सामने आए 82 मौतें भी हुई. मरने वालों की संख्या बढ़कर 3,104 हो गई, जबकि कुल मामले 1,27,026 हैं : पुणे स्वास्थ्य विभाग पश्चिम बंगाल में आज 3,080 नए COVID19 मामले और 45 मौतें दर्ज की गई, जिससे राज्य में कुल मामले 1,19,578 हो गए. राज्य में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 27,402 और 89,703 डिस्चार्ज मामले हैं : पश्चिम बंगाल स्वास्थ्य विभाग कर्नाटक में 6,317 नए COVID19 मामले और 115 मौतें दर्ज की गई. 80,643 सक्रिय मामलों, 1,48,562 रिकवरी और 4,062 मौतों सहित मामलों की कुल संख्या 2,33,283 हो गई है : राज्य स्वास्थ्य विभाग function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}}DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: TV9 Bharatvarsh
- ANI (@ANI) August 18, 2020