अभयपुर में दो जगहों पर गिरी बिजली, कोई हताहत नहीं

लखीसराय । पीरी बाजार क्षेत्र के महा (अभयपुर) गांव में सोमवार की शाम तेज बारिश के साथ दो स्थानों पर बिजली गिरने का समाचार प्राप्त हुआ है। मिल रही जानकारी के अनुसार सोमवार की शाम महा निवासी रामाधार सिंह के बंद घर में नारियल के पेड़ पर एवं वार्ड सदस्य मृत्युंजय कुमार के दरवाजे पर पुराने ग्रामीण टेलीफोन सेवा के लगे टावर पर बिजली गिरी। लेकिन महज संयोग ही कहा जा सकता है कि उस वक्त वहां कोई मौजूद नहीं था। इस वजह से कोई अप्रिय घटना नहीं घटी। मृत्युंजय ने बताया कि जिस समय बिजली गिरी वहां पास ही मवेशी बंधी थी। मगर किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ। तेज आवाज के साथ गिरी बिजली से मवेशी इधर उधर भागने लगे।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार