घर में रखी तुलसी के ये टोटकें खोलेंगे आपकी बंद किस्मत, जानिए कैसे

हिंदू धर्म में तुलसी को देवी मां का दर्जा दिया जाता है। इसके पौधे को घर पर लगाना काफी ज्यादा शुभ माना जाता है। इसलिए घर के आंगन में लगाने से और नियमित इस पर जल चढ़ाने से और शाम के समय दिया जलाने से देवी लक्ष्मी खुश होती है। साथ ही घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है तो चलिए आज हम आपको घर में तुलसी रखने के कुछ बेहतरीन फायदे के बारे में बताते हैं। क्योंकि वास्तु शास्त्र में से घर में रखना काफी ज्यादा शुभ माना जाता है।

आपको बता दें कि तुलसी का इस्तेमाल नजर उतारने के लिए भी किया जाता है उसके लिए सबसे पहले अपनी मुट्ठी में तुलसी के 7 पत्ते और काली मिर्च के साथ बीज डाले हैं। आप जिस व्यक्ति की नजर उतारनी है। उस व्यक्ति को लेटआकर अपनी बंद मुट्ठी से उसके सिर से लेकर पैर तक नमो भगवते वासुदेवाय नमः मंत्र का जाप करते हुए कि 21 बार घुमाएं उसके बाद उसी व्यक्ति को तुलसी के हाथ से मसलकर निकलने और काली मिर्च को चबाने को कहें अंत में उसे दोबारा लेटाकर उसके पैरों के तलवों को किसी साफ कपड़े की मदद से 7 या 11 बार झाड़ने पर उस पर लगी नजर का प्रभाव कम होता है।
धन प्राप्ति के लिए तुलसी माता के 11 पत्ते तोड़ें। इस बात का ध्यान रखें कि कोई भी पत्ता खंडित या खराब ना हो तो पानी में धोकर उनके छोटे-छोटे टुकड़े काट लें इसके बाद इन टुकड़ों को आटे वाले डब्बे में डाल देना। इसी से रोटी बनाए और सेवन करें इससे आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार देखने को मिलेगा।
मानसिक शांति पाने के लिए दही में तुलसी की कुछ पत्तों को मिलाकर खाना बेहद शुभ होता है। इससे सेहत से जुड़ी परेशानियां कम होती है दिन भर शरीर में ऊर्जा का संचार होता है। मानसिक व शारीरिक समस्याएं भी दूर होने में मदद मिलती है

अन्य समाचार