पंडित जसराज के निधन पर PM मोदी ने जताया शोक, राष्ट्रपति समेत गृहमंत्री, रक्षामंत्री ने भी किया ट्वीट

भारतीय शास्त्रीय संगीत के दिग्गज पंडित जसराज (Pandit Jasraj) का निधन हो गया है. उनकी उम्र 90 साल थी. उनके निधन पर सोशल मीडिया पर भावुक प्रतिक्रियाएं आई हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने ट्वीट कर लिखा है, "पंडित जसराज जी के दुर्भाग्यपूर्ण निधन से भारतीय सांस्कृतिक क्षेत्र में एक गहरा प्रभाव पड़ा है. न केवल उनकी प्रस्तुतियां उत्कृष्ट थीं, उन्होंने कई अन्य गायकों के लिए एक असाधारण गुरु के रूप में भी अपनी पहचान बनाई. दुनिया भर में उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदना है."


- Narendra Modi (@narendramodi) August 17, 2020
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने लिखा, संगीत किंवदंती और अद्वितीय शास्त्रीय गायक पंडित जसराज के निधन से बेहद दुखी हूं. पद्म विभूषण से सम्मानित पंडित जसराज ने 8 दशकों से भी लंबे करियर में लोगों को अपने संगीत से मंत्रमुग्ध किया उनके परिवार, दोस्तों और संगीत प्रेमियों के प्रति संवेदनाएं.

- President of India (@rashtrapatibhvn) August 17, 2020
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, सुप्रसिद्ध शास्त्रीय गायक पंडित जसराज के निधन से मुझे गहरा दुख हुआ है. मेवाती घराना से जुड़े पंडितजी का सम्पूर्ण जीवन सुर साधना में बीता. सुरों के संसार को उन्होंने अपनी कला से नए शिखर दिए. ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दें.

- Rajnath Singh (@rajnathsingh) August 17, 2020
गृहमंत्री अमित शाह ने लिखा, "संगीत मार्तंड पंडित जसराज जी एक अविश्वसनीय कलाकार थे जिन्होंने अपनी जादुई आवाज से भारतीय शास्त्रीय संगीत को समृद्ध किया. उनका निधन व्यक्तिगत क्षति की तरह लगता है. वह अपनी रचनाओं के माध्यम से हमारे दिलों में हमेशा के लिए रहेंगे. उनके परिवार और फैन्स के प्रति संवेदना. ओम शांति."

- Amit Shah (@AmitShah) August 17, 2020
उनके परिवार और प्रियजनों को संवेदनाएँ। उनकी स्मृति को मेरा नमन। - Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 17, 2020

उनके परिवार और प्रियजनों को संवेदनाएँ।
उनकी स्मृति को मेरा नमन।
- Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 17, 2020
The doyen of Indian classical vocal music and Padma Vibhushan enthralled his audiences for over 80 years. Our thoughts and prayers are with his family, friends and millions of listeners across the globe. pic.twitter.com/0hffsyQhJC - All India Mahila Congress (@MahilaCongress) August 17, 2020

The doyen of Indian classical vocal music and Padma Vibhushan enthralled his audiences for over 80 years.
Our thoughts and prayers are with his family, friends and millions of listeners across the globe. pic.twitter.com/0hffsyQhJC
- All India Mahila Congress (@MahilaCongress) August 17, 2020
- Amjad Ali Khan (@AAKSarod) August 17, 2020

- Amjad Ali Khan (@AAKSarod) August 17, 2020
- Anubhav Mohanty (@AnubhavMohanty_) August 17, 2020

- Anubhav Mohanty (@AnubhavMohanty_) August 17, 2020

अन्य समाचार