कैमूर : मध्य बिहार ग्रामीण बैंक पटेल चौक भभुआ शाखा के शाखा प्रबंधक ने सोमवार को भभुआ थाना में चार ऋणधारकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें थाना क्षेत्र के कामता गांव निवासी अजित पटेल, भभुआ नगर के वार्ड 22 निवासी राहुल कुमार अग्रवाल, भभुआ नगर के वार्ड 24 निवासी राजेश कुमार साह व भभुआ नगर के वार्ड नंबर 23 निवासी मो. हसीमुद्दीन शामिल हैं। शाखा प्रबंधक ने थाना में आवेदन देकर चारों ऋणधारकों पर कार्रवाई की मांग की है। शाखा प्रबंधक ने बताया है कि चारों लोगों को बैंक शाखा से चार लाख रुपया का कैशक्रेडिट दिया गया। इसमें अजित पटेल को वस्त्र व्यवसाय के लिए उसके फर्म मे. प्रगति गारमेंट के विकास के लिए एक लाख, राहुल अग्रवाल को अटैची व्यवसाय के लिए एक लाख, राजेश कुमारसाह को अंजलि वस्त्रालय के लिए 98 हजार रुपया, व मो. हसीमुद्दीन को ई-रिक्शा खरीदने के लिए दिया गया। सभी लोगों के फर्म का स्टॉक एवं ई-रिक्शा दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक पटेल चौक के नाम वित्त प्रदत था। ऋणी द्वारा बैंक के साथ किए गए करार के शर्तों में से मुख्य शर्त यह भी था कि प्रतिदिन की बिक्री का पैसा बैंक में जमा करेंगे एवं प्रतिमाह का नियमित किस्त बैंक में जमा करेंगे। बीते वर्ष दिसंबर में शाखा प्रबंधक फर्म एवं घर में निरीक्षण एवं वसूली के लिए जाने पर फर्म बंद पाया गया। इसके बाद हुई जांच में इसी तरह का मामला पाया गया। इधर कुछ माह से ऋणी स्टॉक का लेखा विवरणी भी नहीं दिया जा रहा है। शाखा प्रबंधक दस, 11, 12 अगस्त को उक्त ऋणियों के निवास पर वसूली के लिए गए। लेकिन ऋणधारकों ने जमा करने से इनकार किया। इसके बाद शाखा प्रबंधक ने भभुआ थाना में उक्त चारों ऋणधारकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई। इस संबंध में पूछे जाने पर भभुआ थानाध्यक्ष रामानंद मंडल ने कहा कि शाखा प्रबंधक के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।
सरकारी गोदामों में खाद नदारद, किसान परेशान यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस