रोहतास। दिनारा निवासी एक महिला ने मारपीट के मामले में एक माह पूर्व थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद भी स्थानीय पुलिस द्वारा अभियुक्तों पर अभी तक कोई करवाई नहीं किए जाने पर महिला आयोग, पुलिस महानिदेशक तथा एसपी को पत्र लिख न्याय की गुहार लगाई है।
अजय पांडेय की पुत्री निशा पांडेय ने बताया कि विगत 15 जुलाई को मेरे पिता द्वारा कुछ लोगों को शराब पीने से मना करने पर वे लोग घर में घुसकर उनके साथ मारपीट करने लगे। जब वह अपने पिता को छुड़ाने गई, तो मुझे भी मारपीट जख्मी कर दिया गया। पिता पुत्री ने घायलावस्था में पीएचसी में इलाज कराने के बाद थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई, लेकिन एक माह बीत जाने के बाद भी अभियुक्तों के विरूद्ध पुलिस अबतक कोई कार्रवाई नहीं कर सकी है। बताया कि इस संबंध में रोहतास एसपी, डीजीपी तथा महिला आयोग से पत्र लिखकर न्याय की गुहार लगाई है।
सड़क दुर्घटना में बाइक सवार की मौत, एक अन्य जख्मी यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस