जयपुर।हमारे बालों को आवश्यक पोषण ना मिलने के कारण बालों का झड़ना समय से पहले बालों का सफेद होना जैसे परेशानी दिखाई देती है।लेकिन हमारे बालों का लगातार तेजी से गिरना एलोपेशीया एरेटा बीमारी के कारण होता है।इस बीमारी के चलते पुरुषों के साइड के बाल तेजी से गिरने लगते है और परंतु महिलाओं में इस बीमारी से बीच के बाल कम होने लगते है।
इसके अलावा कई बार एलोपेशीया एरेटा बीमारी के कारण बाल स्पॉट के आकर में भी गिरने लगते है।हमारे शरीर में होने वाली इस बीमारी का मुख्य कारण हमारे इम्यून सिस्टम का बालों के पोषण को प्रभावित कर जड़ो को कमजोर करना माना गया है।जिसके कारण हमारे सिर के बाल तेजी से गिरने लगते है और कई बार इस बीमारी के कारण हमारे बालों में छोटे-छोटे धब्बें भी दिखाई देने लगते है।
आप बालों में होने वाली एलोपेशीया एरेटा की बीमारी से बचाव करने के लिए प्याज के रस का इस्तेमाल कर सकते है।आप इसके लिए प्याज का रस निकाल कर को अपने सिर में जिस जगह पर लगाए जिस जगह से बाल गिरना शुरू हो चुके है।
आप कुछ देर तक प्याज के रस को अपने बालों पर लगा कर रखें और जब बाल सुख जाएं, तो साफ पानी से अपने बालों को धो लें।प्रतिदिन इस प्रकार बालों की देखभाल करने से बालों आपको इस समस्या में फर्क दिखाई देंगा।
इसके अलावा आप रात के समय मेथी भिगोकर रख दें और अगली सुबह मेथी को पीसकर इसमें नारियल तेल मिला कर सिर में बाल के गिरने वाली जगह पर लगाएं।फिर जब यह पेस्ट सुख जाए, तो आप साफ पानी से अपने बालों को धो लें।