आजकल लोग चमकदार त्वचा पाने के लिए क्या-क्या नहीं करते हैं। ब्यूटी पार्लर से लेकर सभी कई ऐसी वस्तुएं प्रयोग कर चुके हैं पर जिनसे भी त्वचा चमकदार नहीं बन पाई हैं। अगर आप इन चीजों की जगह घरेलू इलाज में ध्यान देंगी तो इससे त्वचा में निखार तो आएगा ही और इससे कोई नुकसान भी नही पहुंचेगा। कोको बटर त्वचा तथा आपकी खूबसूरती को निखारता हैं। इसमें कई एंटीऑक्सीडेंट्स पाएं जाते हैं जो स्किन के लिए बड़ा ही लाभदायक होता हैं।
रूखापन : आपको बता दें कि कोको के बीजों में से बटर निकलता हैं जो एक ब्यूटी ट्रीटमेंट की तरह कार्य करता हैं। ये त्वचा से रूखापन दूर करने में हमारी मदद करता हैं।
मुलायम त्वचा : स्किन को मॉइस्चराइज करने में कोको बटर काफी सहायता करता हैं। ये स्किन को कोमल बनाता हैं।
चमकेगी त्वचा : इसे आप चेहरे पर फेस पैक की तरह लगा सकती है। आप अपने मर्जी के अनुसार कोको बटर में केले या फिर संतरे का जूस मिला सकती हैं। त्वचा चमकने लगेगी।
खाएं चॉकलेट: आप अगर कोको बटर का चेहरे पर प्रयोग नहीं करना चाहती तो आप इस का चॉकलेट के रूप में भी सेवन कर सकती हैं।
ं-
अपनाएं ये आसान उपाय दांतों को स्वस्थ रखने के लिए