जल्द धमाकेदार स्मार्टफोन के साथ Micromax भारतीय मार्केट में करेगा वापसी, अगले महीने लॉन्च होंगे ऐसे स्मार्टफोन!

एक बार फिर से इंडियन स्मार्टफोन मार्केट में वापसी की तैयारी कर रहा है। चाइनीज कंपनियों की एंट्री से घरेलू कंपनियां जैसे माइक्रोमैक्स, लावा और इंटेक्स को नुकसान हुआ था, जिसके चलते यह कंपनियां इंडियन स्मार्टफोन में कई पीछे छूट गई थी। लेकिन इस बीच चीन से तनातनी के बीच और भारत में चीन प्रॉडक्ट्स बॉयकॉट का फायदा उठाने के लिए माइक्रोमैक्स एक बार फिर से इस सेगमेंट में एंट्री करने की योजना पर काम कर रही है।


हालांकि इस बार सरकार का सपोर्ट भी घरेलू मोबाइल कंपनियों को मिल रहा है। सरकार ने कंपनियों के लिए PLI स्कीम का अनाउंस किया है। इस बीच माइक्रोमैक्स कंपनी के को-फाउंडर राहुल शर्मा ने भारत सरकार के आत्मनिर्भर प्लान के बारे में बात की गई है। इससे ऐसा संकेत मिलता है कि कंपनी जल्द ही अपना नया डिवाइस मार्केट में लॉन्च कर सकती है।
दिवाली से पहले फेस्टिवल सीजन भी शुरू होने वाला है, ऐसे में कंपनी अगले महीने यानी सितंबर में अपनी मोबाइल प्रॉडक्ट की रेंज को लॉन्च कर सकती हैं। कंपनी अपने इन स्मार्टफोन की रेंज को 15 हजार रुपये से कम के प्राइस सेगमेंट में लॉन्च करेगी।

कंपनी ने पिछले साल अक्टूबर में iOne Note को लॉन्च किया था। कंपनी का यह स्मार्टफोन अभी भी ऑनलाइन 8,199 रुपये में लिस्टिड है। इस बार कंपनी अगर अच्छा डिवाइस लाने में कामयाब होती है तो निश्चित तौर पर एंटी चाइना सेंटीमेंट का फायदा कंपनी उठा सकती है।

अन्य समाचार