सिनेमा जगत से एक बुरी खबर सामने आ रही है। फिल्म 'दृश्यम' के निर्देशक निशिकांत कामत का निधन हो गया है। फिल्म क्रिटिक कोमल नाहटा ने एक ट्वीट के जरिए इस बात की जानकारी दी है कि डायरेक्टर अब हमारे बीच नहीं रहे। हैदरबाद के एआईजी हॉस्पिटल में निशिकांत का इलाज चल रहा था। डायरेक्टर लीवर सिरोसिस नामक गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे, और लंबे समय से हॉस्पिटल में एडमिट थे।
कुछ दिन पहले हॉस्पिटल ने स्टेटमेंट जारी कर उनकी तबीयत के बारे में बताया भी था। हॉस्पिटल की तरफ से जारी किए गए स्टेटमेंट में कहा गया था कि निशिकांत की हालत नाज़ुक है, हालांकि वो स्थिर हैं। स्टेटमें में कहा गया था कि पीलिया और पेट से जुड़ी एक बीमारी की शिकायत के बाद निशिकांत को हैदराबाद के एआईजी हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया। जहां टेस्ट करने पर पता चला कि उन्हें लिवर सिरोसिस नामक गंभीर बीमारी है और साथ ही कुछ इन्फैक्शन्स हैं। जिसके बाद डायरेक्टर को आईसीयू में एडमिट कर दिया गया।