भारत में कोरोना वायरस (covid-19) के अब तक 26 लाख से ज्यादा मामले सामने आ गए हैं और मरने वालों की संख्या 50 हजार के पार पहुंच गई है।
जागरण डॉट कॉम पर छपी खबर के अनुसार, अच्छी बात ये है कि कोरोना संक्रमण से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। अब तक 19 लाख से ज्यादा मरीज ठीक हो गए हैं। देश में रिकवरी 72.51 फीसद और मृत्यु दर 1.92 फीसद है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे के दौरान 57 हजार 982 मामले सामने आए हैं और 941 लोगों की मौत हो गई है। इस दौरान सात लाख 31 हजार 697 सैंपल टेस्ट हुए हैं।
देश में अब तक कुल 26 लाख 47 हजार 664 मामले सामने आ गए हैं। इनमें से छह लाख 76 हजार 900 एक्टिव केस है 19 लाख 19 हजार 843 मरीज ठीक हो गए हैं।
वहीं 50 हजार 921 लोगों की मौत हो गई है। वहीं अब तक कुल 3 करोड़ 41 हजार 400 सैंपल टेस्ट हो गए हैं।