Covid-19 वैक्सीन: कई एक्सपर्ट बोले- पुतिन की जल्दबाजी नुकसानदेह, रूस ने कहा- जल रहे हैं पश्चिमी देश

बिना अहम टेस्ट्स के रूस (Russia) द्वारा कोरोनावायरस वैक्सीन (Coronavirus Vaccine) को अप्रूव करना यह दर्शाता है कि दवा सुरक्षित और प्रभावी है, लेकिन साथ ही यह चिंता भी है कि राजनीति के लिए एक वैक्सीन के चलते लोगों के स्वास्थ्य पर प्रभाव पड़ा सकता है. देशी की योजना है कि अक्टूबर में जल्द ही बड़े पैमाने पर इनोक्यूलेशन शुरू किया जाए. अन्य कोविड-19 वैक्सीन के प्रति विश्वास, रूस की Sputnik बिना जरूरी टेस्ट्स पास किए इस्तेमाल करने पर हानिकारक साबित हो सकती है.

महामारी संकट को खत्म करने के लिए ऊंचा दांव
रूस की यह योजना अन्य सरकारों पर रेगुलेटर्स से आगे निकलने और प्रमुख कदमों को छोड़ने के लिए दबाव डाल सकती है, जो कि लोगों को जोखिम में डाल सकता है. रूस में कोई भी बड़ा झटका वैक्सीन को लेकर लोगों के विश्वास को नुकसान पहुंचा सकता है. दुनिया भर में 7,50,000 से ज्यादा लोगों की जान लेने वाली महामारी संकट को समाप्त करने के लिए दांव ऊंचा हैं.
ट्रंप प्रशासन ऑपरेशन वॉर्प स्पीड के साथ आगे बढ़ रहा है. कोविड वैक्सीन के डेवलपमेंट और मैन्युफैक्चर में तेजी लाने के लिए अमेरिका प्रयास में लगा है और चीन में भी टीकाकरण कराने के लिए बड़े पैमाने पर एक जुटता चल रही है. वहीं राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन द्वारा 11 अगस्त को की गई पहले कोरोना वैक्सीन बनाने की घोषणा ने दुनिया की राजनीति में नया मोड़ ला दिया.
वैक्सीन को रोल आउट करने का कदम हो सकता है हानिकारक
वैक्सीन एजुकेशन सेंटर के डायरेक्टर और फिलाडेल्फिया के चिल्ड्रन हॉस्पिटल के संक्रामक रोग विशेषज्ञ पॉल ऑफिट ने कहा कि वैक्सीन को सीमित सबूतों के आधार पर रोल आउट करने का कोई भी कदम हानिकारक हो सकता है. इसके कारण अन्य नेता कह सकते हैं, "देखो- वे ऐसा कर रहे हैं, और यह काफी अच्छा है. अगर उनके लिए यह काफी अच्छा है, तो हम हारना नहीं चाहते हैं. हम अपनी पॉप्युलेशन को भी प्रोटेक्ट करना चाहते हैं."
रूस का दावा- जल रहे पश्चिमी देश
रूसी अधिकारियों ने वैक्सीन को लेकर सुरक्षा चिंताओं को खारिज कर दिया है. उनका कहना है कि देश आगे बढ़ रहा है, तो पश्चिमी देशों को जलन हो रही है. वे कहते हैं कि सोवियत संघ द्वारा 1957 में अंतरिक्ष में भेजे गए दुनिया के पहले उपग्रह को लॉन्च करने के एक झटके के बाद अब वैक्सीन को लेकर देश की आलोचना हो रही है. पुतिन की एक बेटी को पहले ही इस वैक्सीन का शॉट दिया जा चुका है.
इस बीच, ब्रिटेन के AstraZeneca Plc- यूनिवर्सिटी ऑफ ऑक्सफोर्ड के साथी और अमेरिकी. बायोटेक कंपनी Moderna Inc. समेत डेवलपर्स अभी भी अंतिम चरण के परीक्षणों में हैं, जिनमें हजारों लोग शामिल हैं. हालांकि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि 3 नवंबर को चुनावी दिन तक एक वैक्सीन तैयार कर ली जाएगी. वहीं देश के शीर्ष संक्रामक रोग विशेषज्ञ एंथोनी फौसी ने कहा कि पब्लिक तक पहुंचनें में शॉट्स को 2021 तक का समय लग सकता है.

अन्य समाचार