कोरोनावायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) से इन दिनों भारत (India) समेत दुनिया (World) के कई देश जूझ रहे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में भारत में 63,489 नए मामले सामने आए हैं, साथ ही 944 मरीज़ों की इस दौरान मौत हुई है.
देश में COVID19 के मामलों की संख्या बढ़कर 25,89,682 हो गई है जिसमें से 6,77,444 एक्टिव केस हैं, जबकि 18,62,258 मामले रिकवर हो चुके हैं. देश में अब तक 49,980 लोगों की कोरोनावायरस महामारी के चलते मौत हुई है.
जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के मुताबिक, दुनियाभर में कोरोनावायरस (Coronavirus) पॉजिटिव मामलों का आंकड़ा 2 करोड़ 9 लाख 50 हजार 402 पर पहुंच गया है. वहीं मौतों की संख्या 7 लाख 60 हजार 213 पर पहुंच गई है. यहां पढ़ें Covid-19 से जुड़ी हर एक लेटेस्ट अपडेट.
Coronavirus Live Updates: