लखीसराय । रविवार को प्रखंड क्षेत्र के अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मननपुर में 68 संदिग्ध लोगों का स्वाब लेकर कोरोना की जांच की गई। जिसमें एक रिपोर्ट पॉजिटिव आई जो लखीसराय के रहने वाले हैं। शनिवार को 52 लोगों की जांच में दो लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इसमें एक मननपुर बस्ती निवासी घड़ी दुकानदार एवं दूसरा गोपालपुर गांव निवासी पूर्व से संक्रमित मरीज के स्वजन हैं। प्रभारी डॉ. ब्रजेन्द्र कुमार ने बताया कि गोपालपुर गांव के संक्रमित युवक का स्वजन कोलकाता से आया था। पॉजिटिव मरीजों को होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है। चानन में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 87 हो गई है ।
जमीन विवाद में मारपीट में एक घायल, दो हिरासत में यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस