नई दिल्ली, 16 अगस्त (आईएएनएस)। भारतीय फुटबाल टीम के स्ट्राइकर जेजे लालपेखलुआ ने कहा है कि पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धोनी फुटबाल में भी काफी अच्छे हैं। लालपेखलुआ इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) टीम चेन्नइयन एफसी के हिस्सा हैं और धोनी इस टीम के सहमालिक हैं। लालपेखलुआ ने कहा, उन्हें फुटबॉल खेलना पसंद है। अगर वह मौजूद हैं और हम ट्रेनिंग के दौरान मैच खेल रहे हैं तो वह हमेशा हमारे साथ जुड़ने का प्रयास करते हैं। बेशक जब वह बच्चे थे तो फुटबॉल खेलते थे और आप देख सकते हैं कि अब भी उन्हें फुटबॉल खेलना कितना पसंद है। वह काफी अच्छा खेलते है।
उन्होंने कहा, वह स्कूल में गोलकीपर था। लेकिन जब वह खेलते हैं तो साफ दिखते हैं कि उनके फुटबॉल कौशल ने उसका साथ नहीं छोड़ा है। ईमानदारी से कहूं तो वह फुटबॉल में काफी अच्छा है।
धोनी, चेन्नइयन एफसी के फुटबॉलरों की मदद के लिए आगे रहते हैं और उन्हें टिप्स देते रहते हैं कि चोटों से कैसे निपटा जाए।
ईजेडए/जेएनएस