पाकिस्तान में पिछले काफी दिनों से बाबर आजम और विराट कोहली को लेकर 'कौन बेहतर है' की बहस चल रही है. कई पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने विराट को बेहतर माना तो कई बाबर आजम को बढ़त दे रहे हैं. अब पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद इरफान ने भी इस मामले में अपने विचार रखे हैं. उन्होंने विराट और बाबर के बीच तुलना करते हुए एक बड़ा झूठ बोला और बाबर को विराट से बेहतर बल्लेबाज माना.
विदेश में विराट से बेहतर है बाबर का प्रदर्शन - मो. इरफान
भारतीय कप्तान विराट कोहली को विश्व के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में गिना जाता है. इसकी दो बड़ी बजह हैं. पहला विराट के प्रदर्शन में निरंतरता है और दूसरा वो विश्व की किसी भी पिच पर रन बना सकते हैं. अपनी शानदार तकनीक और टेम्प्रामेंट के दम पर विराट ने ज्यादातर टीम के खिलाफ उनके घर में शतक लगाकर अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाया है. लेकिन पाकिस्तानी खिलाड़ी मोहम्मद इरफान कहते हैं विराट विदेश में संघर्ष करते हैं जबकि बाबर के लिए किसी भी पिच पर रन बनाना मुश्किल नहीं है.
मोहम्मद इरफान ने कहा- 'विराट एक वर्ल्ड क्लास बल्लेबाज हैं. वो अपनी जगह पर एक अच्छे बल्लेबाज हैं. लेकिन बाबर बहुत अच्छे बल्लेबाज हैं. अगर आप कोहली को देखें तो उन्हें इंग्लैंड जाकर या विदेश में जाकर थोड़ी मुश्किल हुई है. वहीं बाबर ने चाहे एशिया में खेला हो या बाहर खेला हो, उन्होंने हर जगह परफॉर्म किया है. ये दोनों में फर्क है. विराट को विदेश में मुश्किल होती है और काफी वक्त में 'एडजस्ट' होते हैं तो बाबर इस तरह के बल्लेबाज है कि हर पिच पर, जिस तरह का विकेट हो, उस हिसाब से खेलते हैं'.
मोहम्मद इरफान के झूठ का सबूत
मोहम्मद इरफान ने विराट से बेहतर बाबर आजम को माना है. क्योंकि उनके मुताबिक विराट का भारत के बाहर प्रदर्शन बाबर से अच्छा नहीं है. लेकिन आंकड़े कुछ और ही कह रहे हैं. यहां बात टेस्ट क्रिकेट की हो रही है. विराट कोहली ने अपने टेस्ट करियर में कुल 27 शतक लगाए हैं. इसमें भारत में विराट के बल्ले से 13 शतक निकले हैं जबकि विदेश में विराट ने 14 टेस्ट शतक लगाए हैं. इसमें ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड और श्रीलंका में लगाए विराट के शतक शामिल हैं.
वहीं अब तक बाबर आजम ने अपने टेस्ट करियर में कुल पांच शतक लगाए हैं. इसमें सिर्फ एक शतक बाबर ने अपने होम ग्राउंड के बाहर ऑस्ट्रेलिया में लगाया है. इन आंकड़ों से ये साफ जाहिर है कि विदेश में किसका बल्ला कितना असरदार साबित हुआ है. साथ ही ये भी साफ हो गया कि मोम्मद इरफान बयान देने से पहले आंकड़ें देखना भूल गए थे.