महान क्रिकेटरों में शामिल और भारतीय टीम के एक बेहतरीन कप्तान रह चुके महेंद्र सिंह धोनी ने क्रिकेट की दुनिया को अलविदा कह दिया है। उन्होंने आजादी के मौके पर यानि 15 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने का ऐलान किया। धोनी के इस फैसले से उनके फैंस बेहद दुखी हैं।
इस बीच हर किसी को दिग्गज सिंगर लता मंगेश्कर के रिएक्शन का इंतजार था। यह बात हर कोई जानता है कि लता मंगेशकर क्रिकेट की बड़ी फैन रही हैं। पिछले साल उन्होंने ट्वीट कर धोनी से रिटायरमेंट ना लेने के लिए कहा था। लता मंगेशकर ने ट्वीट कर लिखा था, 'नमस्कार एसएस धोनी जी, आज कल मैं सुन रही हूं कि आप रिटायर होना चाहते हैं। कृपया आप ऐसा मत सोचिए। देश को आप के खेल की जरूरत है और ये मेरी भी रिक्वेस्ट है कि रिटायरमेंट का विचार भी आप मन में मत लाइए।'
ये ट्वीट 11 जुलाई 2019 को किया गया था। दरअसल, वर्ल्ड कप 2019 में भारत को न्यूजीलैंड ने हरा दिया था। इस हार के बाद से धोनी के संन्यास लेने की खबरों ने जोर पकड़ा था। जिसके बाद लता जी ने ये ट्वीट किया था। वहीं धोनी के संन्यास के बाद उनकी पत्नी ने भी इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट लिखा।
You should be proud of what you have achieved. Congratulations on giving your best to the game. I am proud of your accomplishments and the person you are! I am sure you must have held those tears to say goodbye to your passion. Wishing you health, happiness and wonderful things ahead! #thankyoumsd #proud “People will forget what you said, people will forget what you did, but people will never forget how you made them feel.” — Maya Angelou
A post shared by Sakshi Singh Dhoni (@sakshisingh_r) on Aug 15, 2020 at 10:51am PDT
साक्षी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर धोनी की एक फोटो शेयर कर कैप्शन में लिखा, 'आपने जो कुछ भी हासिल किया उस पर आपको गर्व होना चाहिए। खेल को अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए आपको बधाई। मुझे आपकी उपलब्धियों पर और बतौर इंसान आप पर गर्व है।'