सीरिया: आईएस के हमले में सरकार समर्थक 3 लड़ाकों की मौत

डमस्कस, 16 अगस्त (आईएएनएस)। सीरिया के डीर अल-जौर प्रांत में इस्लामिक स्टेट (आईएस) के आतंकी समूह ने घात लगाकर हमला कर दिया जिसमें कम से कम तीन सरकार समर्थक लड़ाके मारे गए और छह घायल हो गए।समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स के हवाले से बताया कि आईएस ने शनिवार को अल-मायादीन शहर के रेगिस्तानी इलाके में लड़ाकों के समूह पर घात लगाकर हमला किया।

ब्रिटेन के वॉचडॉग ग्रुप ने कहा है कि ऐसे हमलों में मार्च 2019 के बाद से 644 सीरियाई सैनिकों और सरकार समर्थक लड़ाकों के साथ-साथ 273 आईएस आतंकवादी मारे गए हैं।
आईएस समूह सीरिया के महत्वपूर्ण क्षेत्रों से निकल चुका है लेकिन यह अभी भी सीरिया के रेगिस्तान और अन्य क्षेत्रों में स्लीपर सेल के माध्यम से सक्रिय है।
-आईएएनएस
एसडीजे-एसकेपी

अन्य समाचार