देश और दुनिया की कोरोना से जंग जारी हैं और संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा हैं। पूरे दुनिया में संक्रमितों की संख्या 2.10 करोड़ हो चुकी हैं। हांलाकि ठीक होने वालों का आंकड़ा भी 1.40 करोड़ के करीब है। लेकिन ठीक होने के बाद भी मरीजों में यह सवाल हैं कि क्या वे फिर से कोरोना से बीमार हो सकते हैं। हालांकि वैज्ञानिकों का मानना है कि एक बार जब किसी व्यक्ति को कोरोना हो जाता है तो उसके शरीर में एंटीबॉडी बनने लगती हैं, जिस कारण संक्रमित मरीज को कई महीनों तक दोबारा कोरोना होने की संभावना कम होती है।
हार्वर्ड विश्वविद्यालय के इम्यूनोलॉजिस्ट डॉ माइकल मीना का कहना है कि कोरोना संक्रमित व्यक्ति के शरीर में इम्यून मॉलिक्यूल बनने लगते हैं, जिन्हें एंटीबॉडी कहा जाता है। वैज्ञानिकों का कहना है कि ये एंटीबॉडी किसी मरीज के शरीर में दो-तीन महीने तक रहती है।
हालांकि वैज्ञानिकों और जानकारों का मानना है कि कम समय में कोई एक व्यक्ति दोबारा कोरोना से संक्रमित हो जाए, ऐसी संभावना काफी कम है। लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह खड़ा होता है कि दुनिया में ऐसे मामले क्यों सामने आए जहां कम समय में किसी संक्रमित व्यक्ति को दोबारा कोरोना हो गया हो। इसके जवाब में वैज्ञानिकों का कहना है कि अगर किसी संक्रमित व्यक्ति को दोबारा कोरोना हो जाए तो इसका मतलब यह है कि वो पहले पूरी तरह से ठीक नहीं हुआ होगा।