लिवरपूल के कोच क्लोप बने प्रीमियर लीग मैनेजर आफ द सीजन

लंदन, 15 अगस्त (आईएएनएस)। इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) चैंपियन लिवरपूल के कोच जुर्गेन क्लोप ने 2019-20 प्रीमियर लीग मैनेजर आफ द सीजन का अवॉर्ड जीत लिया है। क्लोप के मार्गदर्शन में ही लिवरपूल ने तीन दशक के बाद अपना पहला शीर्ष खिताब जीता है। लिवरपूल ने घर में लगातार 18 मैच जीते हैं जबकि ओवरआल उसने 32 मैचों में जीत दर्ज की है और 57 मैचों में से 55 अंक हासिल किए हैं। टीम ने सात मैच बाकी रहते ही इंग्लिश प्रीमियर लीग का खिताब जीता है।

क्लोप को 2019-20 प्रीमियर लीग मैनेजर आफ द सीजन का अवॉर्ड जीतने में चेल्सी के मैनेजर फ्रैंक लैम्पार्ड, लिसेस्टर सिटी के ब्रेंडन रोजर्स और शेफील्ड युनाइटेड के क्रिस विल्डर से कड़ी चुनौती देखने को मिली।
क्लोप इस अवॉर्ड को जीतने वाले पहले जर्मन हैं। उनके मार्गदर्शन में ही टीम ने 99 अंक बटोरे हैं।
53 वर्षीय क्लोप ने पिछले सीजन में पांचवीं बार मैनेजर आफ द मंथ का पुरस्कार जीता था और इस मामले में उन्होंने पेप गार्डियोला के चार बार पुरस्कार जीतने की रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है।
लिवरपूल के राइट बैक ट्रेंट एलेक्जेंडर अर्नोल्ड को 2019-20 सीजन के लिए प्रीमियर लीग का यंग प्लेयर आफ द सीजन के पुरस्कार के लिए चुना गया है।
ईजेडए/जेएनएस

अन्य समाचार