लखीसराय । प्रशासनिक आदेश के अनुसार प्रत्येक दुकानदार को कोरोना जांच कराने के पश्चात जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के पर ही दुकान को खोले जाने का प्रावधान है। साथ ही कोरोना जांच रिपोर्ट दुकानदार को दुकान के आगे चिपका कर रखने को कहा गया है। इसी क्रम में शुक्रवार को सूर्यगढ़ा सीओ सुमित कुमार आनंद ने पीरी बाजार पहुंच कर औचक निरीक्षण किया एवं दुकानदारों से कोरोना जांच रिपोर्ट मांग की। जांच के दौरान एक दवा दुकानदार के द्वारा जांच नहीं कराने की बात कही गई। जिस पर सीओ ने जांच कराने तक दुकान नहीं खोलने का निर्देश दिया। सभी दुकानदारों को कोरोना जांच रिपोर्ट की कॉपी अपनी दुकान के आगे चिपकाने का निर्देश दिया गया। वैसे सीओ के संध्या काल में पहुंचने के कारण लगभग दुकानें बंद ही थी।
कोरोना से मौत मामले में तीन मृतक के आश्रितों को मिले चार-चार लाख रुपये यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस