लखीसराय । स्थानीय पचना रोड स्थित महावीर मंदिर के प्रांगण में शुक्रवार को विश्व हिदू परिषद एवं बजरंग दल द्वारा अखंड भारत संकल्प दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला मंत्री भूपेन्द्र कुमार एवं उपाध्यक्ष संजय कुमार ने की। इस अवसर पर अयोध्या से श्री राम जन्मभूमि शिलान्यास कार्यक्रम का आए महा प्रसाद को कार्यकर्ताओं के घर तक वितरण कराने के कार्य की रूपरेखा तैयार करते हुए महा प्रसाद वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर उपस्थित विश्व हिदू परिषद परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने अखंड भारत बनाने का संकल्प लेते हुए इसकी महत्ता का संदेश जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया। कार्यकर्ताओं ने कहा कि भारत का टुकड़ा कर वर्तमान समय में 12 देश बन गया है। उसे भारत वासी भूल गए हैं। देश के लोगों में अखंड भारत का याद ताजा करने के लिए जन जागरण जरूरी है। अयोध्या से आए महा प्रसाद को गांव-गांव एवं कार्यकर्ताओं के घर-घर पहुंचाने का कार्यकर्ताओं को दायित्व सौंपा गया। इस अवसर पर जिला सह मंत्री सुशांत सत्यम, सह संयोजक साहिल सत्यम सिंह, सेवा प्रमुख शंभू कुमार, नगर संयोजक बंटी कुमार, सह संयोजक मनीष कुमार, नगर अध्यक्ष गौतम कुमार, आर्यभट्ट कुमार, सन्नी पटेल, सूरज कुमार, सुबोध कुमार, संदीप कुमार, पंकज कुमार, नीतीश कुमार, राहुल कश्यप आदि मौजूद थे।
कोरोना से मौत मामले में तीन मृतक के आश्रितों को मिले चार-चार लाख रुपये यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस