रोहतास। स्थानीय डेहरी रोड रेलवे क्रॉसिग के समीप शुक्रवार को अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों को तत्काल अनुमंडल अस्पताल ले गई, जहां चिकित्सकों ने एक को मृत घोषित कर दिया एवं दूसरे को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सासाराम सदर अस्पताल रेफर कर दिया। मृतक 19 वर्षीय ऋषि राज कुमार नोखा थाना क्षेत्र के सिसरित निवासी धर्मेंद्र शर्मा का पुत्र बताया जाता है, जबकि घायल 22 वर्षीय विशाल कुमार नोखा निवासी सुनील साह का पुत्र है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में फिर बनेगी सरकार : आलोक यह भी पढ़ें
थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंहा ने बताया कि घायल युवक के अनुसार दोनों युवक बाइक से अपने ननिहाल भोजपुर जिला के भकुरा गांव से मुंजी पथ होते अपने घर लौट रहे थे। इसी बीच रेलवे क्रासिग के पास एक चारपहिया वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। घटना के बाद चालक वाहन लेकर भाग निकला । यह दुर्घटना भोर में घटित होने के कारण अंधेरे में उस वाहन की शिनाख्त नहीं हुई। थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद स्वजनों को सौंप दिया गया।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस