जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में सुबह 3:00 बजे से शुरू हुई भारी बरसात का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। दोपहर 12:00 बजे तक मौसम विभाग की तरफ से जारी किए आंकड़ों के मुताबिक 125mm बरसात हो चुकी है।
पिछले 3 दिन से जारी बरसात अगले 3 दिन तक जारी रहने की संभावना जताई गई है। जयपुर में रामगढ़ बांध में भी बरसों बाद पानी की तेजी से आवक हो रही है।
जयपुर में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों के द्वारा राहत और बचाव कार्य जारी है। मौसम विभाग की तरफ से जारी अलर्ट के बाद जयपुर पुलिस रेड अलर्ट पर है।
राजधानी जयपुर सहित 3 जिलों में मौसम विभाग के द्वारा अगले 48 घंटे के दौरान रेड अलर्ट जारी किया गया है। जबकि 19 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।