नेपाल के सिंधुपालचौक जिले (Sindhupalchowk district) में शुक्रवार को सुबह 6:30 बजे से भूस्खलन (landslide) शुरू हो गया. इस घटना में 5 लोगों के शव बरामद हुए हैं और 8 लोग घायल हैं. वहीं 38 लोग लापता हैं. घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया है और उनका इलाज चल रहा है.
इसके साथ ही उत्तरी-मध्य नेपाल (North-Central Nepal) के जुगल ग्रामीण नगर पालिका -2 (Lidimo Lama Tole) में एक दर्जन से अधिक मकान ध्वस्त हो गए. इस भूस्खलन में इलाके में भारी नुकसान पहुंचा है.
बता दें सिंधुपालचौक इलाके में पिछले कुछ हफ्तों से हो रही भारी बारिश की वजह से हालात बिगड़ गए हैं. इस दौरान अब तक कई लोगों की मौत हुई है.
The landslide collapsed more than a dozen houses in Lidimo Lama Tole, Jugal rural municipality-2 in Sindhupalchok area of North-Central Nepal
- ANI (@ANI) August 14, 2020