एकता और सहयोग से परास्त होगी महामारी : चीन

संयुक्त राष्ट्र संघ स्थित स्थायी चीनी प्रतिनिधि चांग च्वन ने 12 अगस्त को सुरक्षा परिषद में महामारी और शांतिपूर्ण चुनौती संबंधी महासभा में भाषण देते हुए जोर दिया कि एकता व सहयोग अंतर्राष्ट्रीय समुदाय द्वारा महामारी को पराजित करने का सबसे प्रबल हथियार है। मुठभेड़ में फंसे देश विश्व महामारी मुकाबले का कमजोर भाग हैं। उन्हें मदद देने से महामारी को पराजित करने और शांतिपूर्ण उपलब्धियों के निर्माण को मजबूती मिलेगी।

न्यूज स्त्रोत आइएएनएस

अन्य समाचार