नई दिल्ली, 13 अगस्त (आईएएनएस)। पुणे के आर्मी स्पोर्टस इंस्टीट्यूट में 25 अगस्त से तीरंदाजी राष्ट्रीय शिविर शुरू होगा जिसमें 16 रिकर्व आर्चर, चार प्रशिक्षक और दो सपोर्ट स्टाफ हिस्सा लेंगे। भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) ने गुरुवार को इस बात की जानकारी दी।कैम्प में हिस्सा लेने वाले लोगों के अनिवार्य कोविड-19 टेस्ट होगा और कैम्प शुरू होने से पहले उन्हें क्वारंटीन भी होना होगा।
इस शिविर में तरुणदीप राय, अतानू दास, बी धीरज, प्रवीण जाधव, जयंत तालुकदार, सुखामनु बाबरेकर, कपिल, विश्वास, दीपिका कुमारी, अंकिता भगत, एस. बोमबल्या देवी, रिद्दी, मधु, वेदवान, हिमानी, प्रमिला बारिया और तिशा संचेती हिस्सा लेंगे।
तरुणदीप, अतानू और प्रवीण ने अगले साल होने वाले टोक्यो ओलम्पिक के लिए क्वालीफाई कर लिया है, भारत के पुरुष तीरंदाजों ने फुल कोटा हासिल कर लिया है। वहीं महिलाओं में दीपिका कुमारी ही भारत के लिए कोटा हासिल कर सकी हैं।
साई ने बयान में लिखा है, स्वास्थ मंत्रालय द्वारा जारी की गई गाइंडलाइंस, साई द्वारा बनाई गई एसओपी के अलावा राज्य सरकार की गाइडलाइंस भी ट्रेनिंग के दौरान कैम्पस में लागू की जाएंगी।
-आईएएनएस
एकेयू/जेएनएस