कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) से इन दिनों भारत (India) समेत दुनिया (World) के कई देश जूझ रहे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में 66,999 नए संक्रमित मिले हैं और 942 की मौत हुई है.
देश में कोरोना पीड़ितों की संख्या 23,96,638 हो गई है और अबतक 47,033 मौतें हुई हैं. फिलहाल 6,53,622 एक्टिव केस हैं और 16,95,982 लोग रिकवर हो चुके हैं.
जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के मुताबिक, दुनियाभर में कोरोना वायरस (Coronavirus) पॉजिटिव मामलों का आंकड़ा 2 करोड़ 7 लाख 55 हजार को पार कर गया है, वहीं मौतों की संख्या 7 लाख 52 हजार 225 हो गई है. यहां पढ़ें Covid-19 से जुड़ी हर एक लेटेस्ट अपडेट.
Coronavirus Live Updates: