Rajasthan Updates: स्पेशल सेशन आज से, गहलोत सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाएगी बीजेपी

राजस्थान में करीब एक महीने से चल रहा सियासी ड्रामा (Rajasthan Government Crisis) अब आज कोई नया मोड़ ले सकता है. राजस्थान में आज से विधानसभा का स्पेशल सेशन (Rajasthan Legislative Assembly Session) शुरू हो रहा है. जहां एक तरफ फिलहाल सारे गिले-शिकवे भूलकर सीएम गहलोत (Ashok Gehlot) और सचिन पायलट (Sachin Pilot)फिर एक मंच पर आ गए हैं. वहीं दूसरी तरफ अब भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) राजस्थान सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की मांग कर रही है.

11 बजे शुरू होगी कार्यवाही, सोशल डिस्टेंसिंग का रखा जाएगा ख्याल
राजस्थान विधानसभा का स्पेशल सेशन सुबह 11 बजे शुरू होगा. राजस्थान विधानसभा के सदन में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ बैठने के नए इंतजाम किए गए हैं. वहां आज राजस्थान विधानसभा की BAC की मीटिंग भी होगी. यह मीटिंग दोपहर 3 बजे कमरा नंबर 102 में होगी.
घर जाकर सीएम गहलोत से मिले सचिन पायलट
लंबे चले मतभेद के बाद सचिन पायलट गुरुवार को सीएम गहलोत के घर पहुंचे थे. वहां दोनों ने हाथ मिलाया और साथ बैठ बातें कीं. इससे पहले गहलोत ने कहा था कि अपने तो अपने होते हैं, ऐसे में चीजें भूलकर आगे बढ़ना चाहिए. वहीं सचिन पायलट ने भी 6 साल तक उन्हें प्रदेश अध्यक्ष बनाए रखने के लिए शुक्रिया कहा था.
गहलोत सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाएगी BJP
अविश्वास प्रस्ताव लाएगी बीजेपी
राजस्थान सरकार के खिलाफ बीजेपी विधायक अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी में हैं. गुरुवार को राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया ने कहा, 'हो सकता है कि ये सरकार स्वंय अपनी तरफ से फ्लोर टेस्ट के लिए प्रस्ताव लेकर आए. वो अपना काम करेंगे लेकिन हम कल ही उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव भी साथ के साथ भाजपा और उनके सहयोगी दल के रूप में रखेंगे.'
हो सकता है गहलोत सरकार बीजेपी के प्रस्ताव से पहले खुद बहुमत साबित करने की बात करे. कांग्रेस का कहना था कि बागियों के बिना भी उसके पास पूर्ण बहुमत है, लेकिन अब रूठे हुए पायलट और दूसरे विधायकों (कुल 19) के आ जाने से कांग्रेस के खेमे में काफी राहत हुई होगी.
देखिये NewsTop9 टीवी 9 भारतवर्ष पर रोज सुबह शाम 7 बजे

अन्य समाचार