अपने हिस्से का पैसा मांगने पर मारपीट कर किया जख्मी

लखीसराय। बड़हिया थाना क्षेत्र के खुटहाडीह गांव में अपने हिस्से का पैसा मांगने पर मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है। घटना बुधवार की शाम की है। इस संबंध में पीड़ित खुटहा निवासी पप्पू सिंह ने बड़हिया थाना में केस दर्ज कराया है। दर्ज केस में कहा है कि हम सभी हिस्सेदार का सामूहिक जमीन बिकी थी। जिसमें हम अपने चाचा कैलू सिंह एवं महेंद्र सिंह से अपने हिस्से का पैसा मांग रहा था। जिसपर उन्होंने देने से मना कर दिया। इसी बीच वाद विवाद होते होते गाली गलौज होने लगी।इसी बीच कैलू सिंह का पुत्र नीरज कुमार आकर मेरे साथ मारपीट करने लगा। मुझे बचाने के लिए पहुंचे मेरे भाई, भतीजा एवं पत्नी को भी मारपीट कर जख्मी कर दिया। पिस्तौल लहराते हुए जान से मारने की धमकी दी। इस संबंध में एसडीपीओ रंजन कुमार ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है। घटना की जांच की जा रही है।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार