रोहतास : दरिगांव थाना क्षेत्र के भदोखरा गांव में बुधवार की रात कुछ व्यक्तियों ने एक महिला पर डायन का आरोप लगा उसके बाल को काट गांव में घुमाने व पिटाई किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में पीड़िता ने स्थानीय थाने में गांव के ही तीन लोगों के विरूद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसके बाद पुलिस ने उक्त महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जदयू बुनकर प्रकोष्ठ ने घटना की निदा करते हुए आरोपितों की शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग पुलिस से की है।
थानाध्यक्ष उमेश कुमार ने बताया कि भदोखरा गांव में आपसी विवाद में डायन का आरोप लगा एक महिला का बाल काट उसे घुमाने की शिकायत थाने में दर्ज कराई गई है। जिस आलोक में तीन लोगों के विरूद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है। आरोपित पीड़ित महिला के गोतिया बताए जाते हैं। वहीं जदयू बुनकर प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राम प्रसाद पाल ने कहा कि डायन का आरोप लगा बाल काट महिला को घुमाना गंभीर बात है। पुलिस आरोपितों को शीघ्र गिरफ्तार करे, ताकि महिला को न्याय मिल सके।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस